शहाबगंज : तियरा महारथपुर के महावीर मंदिर तथा उसके अगल बगल के जगहों के सुन्दरीकरण के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह सिंह 50 लाख रुपये खर्च करने का वादा किया । उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता के अनुरूप हम काम करने के करीत संकल्पित हैं। मंदिर का जायजा लेने के दौरान उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष मंदिर के सामने एक बाद तीन शेड ,एक ट्रांसफार्मर , एवं कथा के लिए एक मंच तथा तालाब के सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की ।
इन कार्यों को पूरा करने में खर्च होंगे 50 लाख
उन्होंने कहा कि टीनशेड, चपाकल, ट्रांसफार्मर तथा कथा हेतु मंच के लिए करीब 50 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।चूंकि महारथपुर में महावीर मंदिर पर हर साल कथा का आयोजन किया जाता है। कथा में अन्य गांवों के लोग भी शामिल होते हैं और काफी भीड़ एकट्ठी होती है। अतः इन सब बुनियादी व्यवस्थाओं के चलते लोगों को बिजली, पानी, आदि की राहत मिलेगी। मंदिर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्याम जी सिंह, राजेश सिंह , भिकखू सिंह, रतिश कुमार, चंद्रभूषण चौबे, विनोद सिंह, चंदन श्रीवास्तव, भनटु पांडे अकड़ी लोग मौजूद रहे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।