chandauli news : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी अपने संगठन को और मजबूत करने में लगी हुई है इसी क्रम में आज सपा कार्यालय की तरफ से समाजवादी युवजन सभा, लोहियावाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में व्यापक फेरबदल किए गए हैं । 2022 विधानसभा चुनाव में मुगलसराय विधानसभा से सपा के प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर यादव को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाया गया है वहीं अजय विधायक को प्रदेश सचिव बनाया गया है ।
महेंद्र माही बने सयुस के चंदौली जिलाध्यक्ष
नियमताबाद से जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव माही को चंदौली का सयुस जिलाध्यक्ष बनाया गया है । वहीं समाजवादी लोहियावाहिनी की भी नई सूची जारी की गई जिसमें निरंजन कन्नौजिया को चंदौली का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है । इसके अलावा सपा कार्यालय की तरफ से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की भी नई सूची जारी की गई है जिसमें चंदौली के शाहिद अहमद शिबू को प्रदेश सचिव बनाया गया है ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A