सैयदराजा : चंदौली जनपद के एक और लाल ने अपनी लगन व निष्ठां से जनपद का मान पुरे प्रदेश में बढाया है. जिले के बरहनी क्षेत्र के अमड़ा गाँव निवासी अनिल सिंह के पुत्र परमानन्द सिंह ने लोअर पीसीएस सब ओर्डीनेट 2015 की परीक्षा पास कर जिले का मान बढाया. परमानन्द सिंह के इस उपलब्धि से उनके घर में उत्सव जैसा माहौल रहा. इस दौरान परमानंद के घर उनके पिता को बधाइयाँ देने वालों का ताँता लगा रहा.
इंजिनियर हैं परमानन्द सिंह
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अनिल सिंह के 3 पुत्रों में एक परमानन्द सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा – दीक्षा अपने गाँव से ही प्राप्त की. तत्पश्चात हाईस्कूल किसान इंटर कॉलेज से करने के बाद इंटरमीडिएट की शिक्षा वाराणसी से पास करने के बाद लखनऊ के एक संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. बी. टेक के उपरांत अपनी कड़ी मेहनत व लगन से परमानन्द ने यह मुकाम हासिल किया.
माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय
परमानन्द सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अनिल सिंह व माता गीता सिंह को दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है. परमानद इन दिनों दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.