चंदौली : चंदौली की धरती ने कई ऐसे लाल पैदा किए हैं जिनकी यश पताका पूरे प्रदेश व देश में फैल रही है। कुछ ऐसा ही इस बार चंदौली के एक लाल ने कर दिया है जो चंदौली व चंदौली वासियों को हमेशा गौरवान्वित महसूस कराएगा। हम बात कर रहे चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के घरचित गांव निवासी प्रोफेसर सह वैज्ञानिक कृष्ण कुमार सिंह की। जी हाँ, चंदौली के इस लाल को मेरठ विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है।
3 साल के लिए बनाए गए मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर के के सिंह ने अपनी परिषदीय शिक्षा भोजापुर से की वहीं इन्टर की पढ़ाई सकलडीहा इन्टर कॉलेज से की। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज गए वहाँ से बी टेक की फिर आई आई टी खड़गपुर से एम टेक करने के पश्चात पोस्ट डॉक्टरेट की डिग्री अमेरिका से हासिल की । प्रो. के. कुमार सिंह 4 सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल पूसा नई दिल्ली में रह चुके हैं। इसी साल अप्रैल माह में उनका यह कार्यकाल पूरा हुआ है। इससे पहले 4 साल तक सेंट्रल एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में भोपाल में डायरेक्टर पद पर रह चुके हैं।
कृषि वैज्ञानिक के तौर पर कई महत्वपूर्ण रिसर्च कर चुके हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार शाम आदेश जारी करते हुए प्रो. कृष्ण कुमार सिंह को नया कुलपति बनाया। प्रो. कृष्ण कुमार सिंह की नियुक्ति राजभवन द्वारा 3 साल के लिए की गई है। बताया जा रहा है की वह सोमवार को कुलपति का पदभार संभालेंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।