सदर : चंदौली के एक और लाल ने चंदौली जनपद का नाम विश्व पटल पर स्थापित कर दिया. चंदौली जिले के धरहरा गाँव निवासी अभय सिंह का चयन इंडोनेशिया देश के जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स में, भारत देश की तरफ से हुआ है. अभय सिंह के पिता सुभाष चन्द्र सिंह अपने बेटे के इस उपलब्धि पर काफी हर्षित नजर आये. भोपाल से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने वाले अभय कैनोइंग कयाकिंग (ड्रैग्न बोर्ड) गेम के खिलाडी हैं. अभय के पिता सुभाष चन्द्र कृषि विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत हैं.
विक्रम पुरस्कार सम्मानित हैं अभय सिंह
अभय, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में दिए जाने वाला प्रतिष्ठित अवार्ड विक्रम पुरस्कार से सम्मानित हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभय को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया था. इसके अलावा बीते दिनों चाइना के बाली शहर में आयोजित पांचवी एशियन चैंपियनशिप ड्रैगन बोर्ड में अभय ने पुरे एशिया में चौथा स्थान प्राप्त किया था. चाइना देश में अपना लोहा मनवाने के बाद अब अभय की निगाहें इंडोनेशिया के जकार्ता में विजयी तिरंगा झंडा लहराने पर टिकी हुई हैं.