चंदौली सदर : चंदौली थाना अंतर्गत विसौरी गाँव में रविवार को भोला यादव की हुई हत्या के मामले में चंदौली पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए, हत्या में शामिल सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया . 11 अगस्त की देर शाम को हुई इस घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्या में शामिल एक अभियुक्त मनीष यादव को अगले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीँ शेष 3 अभियुक्तों (सुरेन्द्र यादव उर्फ़ विक्की यादव, ह्रदय यादव व दीपक यादव) को आज 13 अगस्त को लीलापुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
जमीनी विवाद बना भोला यादव की हत्या की वजह
लीलापुर क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार किये गए तीनों अभियुक्तों ने पुलिस पूछ – ताछ में बताया कि मृतक भोला यादव से और हमारे परिवार से , पिछले 1 वर्ष से जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर, 6 माह पूर्व भोला यादव ने हम लोगों को मारा था. इसी का बदला लेने के लिए 11 अगस्त को रात्रि लगभग 9 बजे , गाँव में भोला यादव हम लोगों को अकेले मिल गया. जिस पर हम लोग, लाठी – डंडे व लोहे की राड से उस पर हमला कर दिया तथा घायलावस्था में उसे छोड़ कर भाग निकले. अभियुक्तों की निशानदेही पर, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे व लोहे की रॉड, लीलापुर क्रासिंग से 50 मीटर दूर झाड़ियों में बरामद कर ली.