चंदौली : चंदौली जनपद की बहू वैशाली कुशवाहा ने मिसेज इंडिया माइ आइडेंटिटी – 2022 का खिताब जीत कर एक बार फिर चंदौलीवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल तीन राउन्ड का मुकाबला हुआ जिसमें वैशाली कुशवाहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रांतों के 25 प्रतियोगियों को मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया।
मझवार गांव निवासी हैं वैशाली कुशवाहा
वैशाली कुशवाहा चंदौली जिले के मझवार गांव निवासी सेवनिवृत नायब तहसीलदार सुदर्शन कुशवाहा की पुत्रवधू हैं और वर्तमान में अपने पति विनय कुशवाहा के साथ दिल्ली में रहकर द्वारका के मणिपाल अस्पताल में हेड डाइटीशियन के रूप में कार्यरत हैं वहीं इनके पति विनय कुशवाहा रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। वैशाली ने इसका श्रेय अपने ससुराल मायका और पति को दिया।
वैशाली ने खिताब जीतने के बाद हर्षित मन से बताया कि इस खिताब के लिए सर्वप्रथम मेरे पति ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता की तैयारी कराने में भी पूरा सहयोग किया। आखिरी राउन्ड में कुल 10 प्रतियोगी रहे जिसमें प्रश्नोत्तरी राउन्ड में मैंने विजय हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। वैशाली के इस खिताब से जनपदवासियों सहित उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।