https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, January 24, 2025
HomeChandauli Newsइस सर्वे में जनपद को मिला पूर्वांचल में दूसरा स्थान

इस सर्वे में जनपद को मिला पूर्वांचल में दूसरा स्थान

सदर : स्वच्छता सर्वे में चंदौली जनपद को, पूर्वांचल के सभी जिलों में से दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है वहीँ चंदौली जनपद के सीमा से सटे सोनभद्र जनपद को स्वच्छता के मामले में पुरे पूर्वांचल में पहला स्थान मिला है. इस सर्वे की सबसे खास बात यह है कि चंदौली जनपद ने स्वच्छता सर्वे में, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पीछे छोड़ दिया है. यह सर्वे भारत सरकार की ओर से अगस्त माह में , निजी एजेंसीयों के हवाले से कराया गया था. सर्वे में प्रदेश के 75 जिलों के कुल 990 गांवों को शामिल किया गया था. उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने शनिवार को विकास भवन में दी.

गाज़ियाबाद प्रदेश का सबसे स्वच्छ जनपद

भारत सरकार के इस स्वच्छता सर्वे के अनुसार, गाज़ियाबाद प्रदेश का सबसे स्वच्छ जनपद है, वहीँ मैनपुरी को प्रदेश का सबसे गंदे जनपद का तमगा हासिल हुआ है. स्वच्छता के मामले में चंदौली जनपद को वाराणसी मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के मामले में चंदौली जनपद को 28वा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के मामले में चंदौली जनपद को पुरे देश में 306वा स्थान प्राप्त हुआ है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने इस रैंकिंग में 266वा स्थान हासिल किया है.

मुख्य विकास अधिकारी ए के श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकर ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति जांचने के लिए , अगस्त माह में यह सर्वे कराया था. निजी एजेंसीयों के हवाले कराये गये इस सर्वे में देश के 800 जिलों को शामिल किया गया था.  इस सर्वे में शौचालयों व साफ़ सफाई के साथ ही साथ नागरिकों से फीड बैक भी लिए गये थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News