chandauli news चंदौली : लंबे समय के इंतजार के बाद अंततः अब वर्ष 2023 में चंदौलीवासी, चंदौली से लखनऊ तक का सफर रोडवेज के राजधानी एक्सप्रेस बस से तय कर सकेंगे। रोडवेज के एआरएम सुनील कुमार दत्त ने बताया कि 20 जनवरी से चंदौली से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस सेवा की शुरुआत होगी। इसके लिए दो राजधानी एक्स्प्रेस बसें 20 जनवरी से पहले जिले में पहुँच जाएंगी। बसों में 52 सीटें होगी तथा ये चंदौली से लखनऊ की 400 किलोमीटर की दूरी लगभग 5 घंटे में तय करेंगी।
यह होगी बसों की टाइमिंग व किराया
रोडवेज के एआरएम सुनील कुमार दत्त ने बताया कि चंदौली जिला मुख्यालय से लखनऊ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस बस शाम 5 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और और रात 10 बजे के करीब लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पर पहुंचेगी वहीं दिन में 11 बजे लखनऊ से चंदौली के लिए बस चलेगी जो लगभग 4 बजे चंदौली पहुंचेगी और इन बसों का एकमात्र स्टॉपेज प्रतापगढ़ होगा तथा इनका किराया 400 रुपये तय किया गया है। किराया आनलाइन भी बुक किया जा सकता है।
चंदौली में बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश में जिला प्रशासन जुटा हुआ है हालांकि जब तक बस अड्डे की जमीन नहीं मिल जाती तब तक इन बसों का संचालन अस्थायी रूप से जिला मुख्यालय में किसी स्थान से किया जाएगा।