धानापुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर व चंदौली सदर के बाद चंदौली जनपद का तीसरा फायर स्टेशन बनाने की अनुमति शासन द्वारा दे दी गयी है. जिले के आला अधिकारीयों द्वारा कार्य योजना तैयार किया जा रहा है , कार्य योजना तैयार कर शासन को भेजा जाएगा. तत्पश्चात शासन द्वारा धन स्वीकृत होने के बाद फायर स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू होगा. सकलडीहा तहसील में फायर स्टेशन बनाने के लिए प्रशासन द्वारा डेढ़ावल व रैथा ग्राम पंचायत की जमीन चिन्हित की गयी है.
डेढ़ावल गाँव में बनेगा फायर स्टेशन
जिले के आला अधिकारीयों के सर्वेक्षण के अनुसार डेढ़ावल में फायर स्टेशन बनाना अधिक उपयुक्त होगा. सकलडीहा तहसील के डेढ़ावल में फायर स्टेशन बनने से धानापुर, कमालपुर, शहीदगाँव, चहनियाँ व आस पास के क्षेत्र लाभान्वित होंगे. अभी तक इन क्षेत्रों में अगलगी की घटना होने पर फायर सर्विस काफी देर से पहुँचती थी, क्योंकि इन क्षेत्रों की दूरी चंदौली सदर व पीडीडीयु नगर के फायर स्टेशन से काफी ज्यादा पड़ती थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि पिछली कैबिनेट बैठक में, जनपद में नए फायर स्टेशन बनने का प्रस्ताव पास हो चूका है. यह फायर स्टेशन बनने से जनपद में अगलगी की घटनाओं में होने वाली क्षति को अब काफी कम किया जा सकेगा.