चंदौली : चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने चकिया व मुगलसराय थाने के संबंधित कोतवाल को बुधवार देर रात हटा दिया गया। चंदौली पुलिस के अनुसार, यह बदलाव कानुन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए किया गया है। एसपी ने बुधवार देर रात चकिया कोतवाल राजेश यादव व मुगलसराय थाने के कोतवाल बृजेश चंद तिवारी को हटा दिया। इसके अलावा चंदासी चौकी प्रभारी राजकुमार पांडे को कस्बा चौकी प्रभारी चंदौली बनाया गया है।
चंदौली एसपी ने इनको दिया चार्ज
चंदौली एसपी ने चकिया कोतवाल राजेश यादव को हटाकर उनके स्थान पर मुकेश कुमार को चकिया का नया कोतवाल बनाया है । राजेश यादव को क्राइम ब्रांच में नई तैनाती मिली है । विदित हो कि दो दिन पूर्व चकिया कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने चकिया कोतवाल राजेश यादव पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाया था जिसके बाद चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने इसकी जांच सीओ को सौंपी थी। माना जा रहा है कि चकिया कोतवाल पर उस जांच के बाद ही यह कार्यवाही की गई है।
मुगलसराय के कोतवाल रहे बृजेश चंद्र तिवारी को हटाकर उनके स्थान पर संजय श्रीवास्तव को मुगलसराय थाने का नया कोतवाल बनाया गया है। बृजेश चंद तिवारी को जन शिकायत प्रकोष्ठ में नई तैनाती मिली है वहीं संजय श्रीवास्तव कुछ माह पूर्व जीआरपी में कार्यरत थे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।