सकलडीहा : कन्द्वा क्षेत्र में तैनात यूपी 100 के आरक्षी आशुतोष कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने निलंबित कर दिया. कन्द्वा थाने से सम्बंधित यूपी 100 के पीआरवी संख्या 3141 पर कार्यरत आरक्षी आशुतोष कुमार ने दुसरे सिपाही मिथिलेश सिंह के नाम पर ट्रेक्टर चालक व उसके मालिक से रिश्वत की मांग की थी. प्रथम दृष्टया जांच में मामला सत्य पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी आशुतोष को निलंबित कर दिया.
ट्रेक्टर मालिक ने फ़ोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो रिकॉर्ड कर किया वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी आशुतोष कुमार ने अपने ड्यूटी के दौरान एक बालू लदे ट्रेक्टर चालक से रिश्वत की मांग की, जिस पर चालक ने सिपाही आशुतोष को मालिक से बात करने को कहा. तत्पश्चात आरक्षी ने अपने फ़ोन से ट्रेक्टर मालिक को फ़ोन कर धन की मांग की और ऐसा न करने पर ट्रेक्टर सीज करने की धमकी दी. ट्रेक्टर मालिक के द्वारा नाम पूछने पर सिपाही ने अपना नाम बताने के बजाय एक अन्य सिपाही मिथिलेश सिंह का नाम बताया.
ट्रेक्टर मालिक ने आरक्षी द्वारा रिश्वत मांगने की पूरी बात रिकॉर्ड कर ली तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जैसे ही यह मामला पुलिस महकमे को पता चला वैसे ही महकमे में हडकंप मच गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्षम अधिकारी द्वारा तुरंत जांच कराकर सिपाही को निलंबित कर दिया गया.