सकलडीहा : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर तिराहा के समीप, लगभग दो सप्ताह पूर्व हुई लूट का खुलासा न कर पाना दरोगा जी को महंगा पड़ गया और उनके इस लापरवाही से नाराज चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को हल्का दरोगा मनोज सिंह को निलंबित कर दिया। एसपी के इस कारवाई से चंदौली पुलिस महकमे में खलबली सी मच गई है वहीं नवागत सकलडीहा कोतवाल अनिल पांडे को भी इस मामले का खुलासा करना चुनौती से कम नहीं होगी।
यह था मामला
दरअसल तेंदुईपुर गांव निवासी लालब्रत चौहान की दुर्गापुर एफसीआई गोदाम के सामने बिल्डिंग मटीरीअल की दुकान है । प्रतिदिन की भांति 1 नवंबर को शाम लगभग 7 बजे, वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे , इसी दौरान दुर्गापुर तिराहे के समीप चहनिया की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो लालब्रत को गोली मारी जिससे वह वहीं गिर गए और फिर उसके बाद बदमाश अपनी चोरी की बाइक वहीं छोड़कर लालब्रत की बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना के फौरन बाद स्वयं एसपी चंदौली ने मौके पर पहुंचकर घटना के त्वरित खुलासे हेतु एक टीम गठित की लेकिन दो सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ कुछ न लगने से नाराज एसपी ने हल्का दरोगा मनोज सिंह को सस्पेन्ड कर दिया गया वहीं सकलडीहा कोतवाल विनोद पांडे का स्थानांतरण भी इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।