chandauli news : चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आज जिले के 3 निरीक्षकों व 6 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। सदर कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश सिंह को कैलावर चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है वहीं अभी तक पुलिस लाइन में कार्यरत रहे वीरेंद्र प्रसाद मिश्र को कचहरी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।
चंदौली एसपी ने इन्हें भी दी नई तैनाती
चंदौली एसपी ने जिन तीन निरीक्षकों को नई तैनाती दी है उनमें वसंत कुमार यादव और प्रमोद कुमार यादव को क्राइम ब्रांच के विवेचना सेल की जिम्मेदारी मिली है , इससे पूर्व यह दोनों पुलिस अधिकारी पुलिस लाइन में कार्यरत थे। वहीं अभी तक विवेचना सेल में कार्यरत रहे निरीक्षक रामजीत यादव को सदर कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है ।
दरोगाओं की नई तैनाती में सैय्यदराजा थाने में कार्यरत रहे विजय प्रताप सिंह और छोटेलाल राम को न्यायालय सुरक्षा में नई तैनाती मिली है। जबकि अभी तक पुलिस लाइन में कार्यरत रहे असलम शाह को सदर कोतवाली में नई तैनाती मिली है। इनके अलावा धीना थाने पर कार्यरत लल्लन को वन स्टाफ सेंटर का प्रभारी बनाया गया है।
चंदौली जिले की प्रमुख खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें । https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A