सकलडीहा : चंदौली जनपद के एक और बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर जनपद का मान पुरे देश में बढ़ाया है. सकलडीहा क्षेत्र के नोनार गांव निवासी मनीष यादव के इस उपलब्धि पर उनके गांव में हर्ष का माहौल है. Chandauli Times से वार्ता के दौरान मनीष के चाचा मनोज कुमार यादव ने बताया कि मनीष ने भारतीय नवल अकादमी कन्नूर, केरल से अपनी सब लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पूरी कर ली है और उन्हें आईएनएस हमला, मुंबई में तैनाती मिली है. फिलहाल वह भारतीय नौसेना में अपनी सेवा दे रहे हैं.
प्रशिक्षण के दौरान मनीष यादव को मिला दूसरा स्थान
वार्ता के दौरान मनीष के चाचा मनोज कुमार यादव (जो कि स्वयं भी भारतीय सेना में हवलदार हैं) ने बताया कि मनीष ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान पूरी अकादमी में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है जोकि हम सभी के लिए एक गौरव की बात है. मनीष के पिता दीनानाथ यादव भी नौसेना में मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर हैं. इसके अलावा इनके परिवार में अधिकांश लोग भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब परिवार के एक और सदस्य के भारतीय सेना में आ जाने से परिवार के लोग बेहद हर्षित नजर आये.