चंदौली : चंदौली जनपद का एक और लाल आखिरी सांस तक, देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। इसकी खबर लगते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहीद कुलदीप कुशवाहा , जम्मू कश्मीर के रजौरी में ड्यूटी रत थे। इसी दौरान कुलदीप कुशवाहा की मौत हो गई। हालांकि कुलदीप की मौत के बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
कुलदीप कुशवाहा का पार्थिव शरीर कल पहुंचने की उम्मीद
धानापुर क्षेत्र के पुरचेता दुबे (पूरवा) गांव निवासी कुलदीप कुशवाहा पुत्र लल्ली कुशवाहा, के शहीद होने की खबर लगते ही उनके घर पर भारी भीड़ जमा होने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के एक कर्नल ने फोन कर घर वालों को कुलदीप के शहीद होने की सूचना दी। शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर कल तक जनपद आने की संभावना है।
संवाददाता : प्रवीण कुमार पाण्डेय
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.