धीना : चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में चंदौली सपा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पिपरी कुटिया गाँव में जाकर ग्रामीणों व पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान सपा नेताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. पूर्व सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर पुलिस प्रशासन मामले में आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी 24 अगस्त तक नहीं करती है तो सपा 25 अगस्त से जिला मुख्यालय पर आन्दोलन करेगी. इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है यह घटना
पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता को समझता तो कभी इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. पूर्व सांसद ने कहा कि मैं खुद 15 दिन पूर्व एडीजी वाराणसी से मिलकर मामले से अवगत कराया था बावजूद इसके इतनी बड़ी घटना घट गयी. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सत्ता के इशारे पर कार्य कर रही है. वहीँ सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में गरीबों व अन्य जातियों को कोई न्याय नहीं मिल रहा है. श्री राजभर ने पुलिस अधीक्षक पर भी अपने जाति के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
पिपरी कुटिया गाँव में पीड़ित परिवार से मिलने जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चाखन यादव, राम उजागिर गोंड़, रामजन्म, रमेश, राजेन्द्र प्रताप यादव, गुरूप्रकाश, अशोक यादव, जगमेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।