चहनियां : स्थानीय कस्बे व आस पास के क्षेत्रवासियों के बिजली, पानी व सड़क की समस्या को लेकर आगामी 7 जुलाई को सपा चहनियां बाजार में सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी. सकलडीहा सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने इस बाबत रणनीति बनाई तत्पश्चात उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि चहनिया में बिजली, सड़क व पानी की समस्या जटिल हो गयी है. 18 घंटे बिजली देने का दावा करने वाली सरकार में बिजली कब आएगी , कब जायेगी इसका किसी को पता नहीं रहता. कस्बे में सड़क की समस्या वर्तमान में बद से बदतर हो गयी है और कस्बे को पानी की सप्लाई भी शायद ही महीने में हफ्ते – दस दिन मिलती है.
धरना प्रदर्शन में यह है मुख्य मांगे
सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर 7 जुलाई को आन्दोलन करने जा रहा हूँ और अगर जरुरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा , ताकि सरकार में बैठे लोगों की आँखे खुल सके. सपा ने जिन 3 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है, वे निम्नलिखित हैं :-
1.चंदौली – सकलडीहा – सैदपुर मार्ग को पूर्ण रूप से गढ्ढ़ा मुक्त किया जाए व चहनियां बाजार में सड़क निर्माण अविलम्ब कराया जाए ।
2. चहनियां विद्युत उपकेन्द्रों से जुड़े सभी फीडरों पर 18 घंटे बिजली सुनिश्चित की जानी चाहिए ।
3. चहनियां बाजार में स्थित जलनिगम की पानी टंकी से, पेयजल हेतु पूर्ण स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में जल कस्बावासियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए ।