सैयदराजा : “चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस 23 दिसम्बर को जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया जायेगा. यात्रा का शुभारम्भ सैयदराजा स्थित महिला डिग्री कॉलेज से शुरू होगा, जो मानिकपुर गाँव होते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी. इस दौरान हम सपा कार्यकर्ता जनता जनार्दन से सीधे संवाद करेंगे. जनता को गुमराह कर सत्ता में आई केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों से हम जनता को अवगत कराएँगे. ” उक्त बातें सैयदराजा विधान सभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जनसंवाद यात्रा के तैयारियों के बाबत हुई कार्यकर्ता सभा में कहीं.
नवनिर्मित महिला डिग्री कॉलेज में अभी तक अध्ययन कार्य प्रारंभ न हो पाना सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबी
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में, पूर्व विधायक ने आगे कहा कि, वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरह विकास में बाधक है. सैयदराजा में मेरे द्वारा बनाए गए नव निर्मित महिला डिग्री कॉलेज में अभी तक अध्ययन कार्य प्रारंभ न करवा पाना, मानिकपुर गाँव में अर्द्धनिर्मित पंप कैनाल को पूरा न करवा पाना, यहाँ के जनप्रतिनिधियों के नाकामयाबी का जीवंत उदहारण है. सपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी.
इस दौरान सैयदराजा विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, राजभर राम, रामू यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव, दयाराम यादव, अखिलेश सिंह, सोनू सिंह, अशोक, श्याम देव, अंजनी सिंह, शंकर जायसवाल, रामविलास विश्वकर्मा, सुभाष यादव, बाला सिंह, राजू यादव, उमाशंकर सिंह, गणेश दादा, छोटे लाल यादव, जगत नारायण चौहान, राधे पासवान, गुलाम गौस सिद्दीकी, नथुनी राय, गुड्डू सिंह, सुनील यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.