चंदौली : वर्षों से खराब व गड्ढायुक्त पड़े चंदौली सैदपुर रोड के दिन अब बहुरने वाले हैं। जनपदवासियों के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को अंततः चंदौली सैदपुर रोड पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। चंदौली सांसद सह भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार, महेंद्र नाथ पांडे की पहल पर लगभग 32 किलोमीटर लंबाई वाले इस मार्ग के निर्माण के लिए 493 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
फोर लेन बनेगा चंदौली सैदपुर रोड
गुरुवार को बसारिकपुर व फगुईयां की महिला ग्राम प्रधान राधिका देवी व शीला देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था ने कार्य आरंभ कर दिया। इस निर्माण कार्य के दौरान चंदौली सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा तथा इस मार्ग को फोर लेन में परिवर्तित किया जाएगा। बहुप्रतीक्षित चंदौली सैदपुर रोड का निर्माण शुरू हो जाने से जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है हालांकि यह देखने वाली बात होगी की कब तक इस मार्ग का निर्माण पूरा होकर आम जनता के लिए उपलब्ध हो पाता है।
उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यह सड़क जनपद की सबसे अच्छी सड़क बनने जा रही है और इसके लिए हम सांसद महेंद्र नाथ पांडे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान शम्भूनाथ गोंड, भानू प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, टुनटुन सिंह, योगेंद्र सिंह, रामसुंदर चौहान, गायत्री तिवारी, सीता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।