चंदौली : सदर तहसीलदार फूलचंद यादव में कोरोना के लक्षण पाए जाने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया में व कुछ पोर्टल व समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, जिसे आज जिला प्रशासन ने पूरी तरह से नकार दिया है. विदित हो कि इन ख़बरों में सदर तहसीलदार फूलचंद यादव में कोरोना के लक्षण होने की बात कही गयी थी और यह भी कहा गया था कि वह आइसोलेसन वार्ड में भर्ती है और जांच के लिए सैंपल बीएचयू भेजा गया है.
ब्लड सुगर बढ़ने से प्रयागराज गये हैं तहसीलदार फूलचंद यादव
प्रशासन ने अपने तरफ से विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सदर तहसीलदार फूलचंद यादव का ब्लड सुगर 8 अप्रैल को काफी बढ़ जाने के कारण वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे , जिसके इलाज के लिए वो प्रयागराज गये हुए हैं और तब से वह वहीँ रह रहे हैं. सदर तहसीलदार में कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है यह खबर पूरी तरह से भ्रामक है.