चन्दौली : जनपद न्यायालय चन्दौली में कार्यरत एक कोर्ट मैनेजर कोरोना संक्रमित पाया गया है. लिहाजा, सतर्कता, बचाव एवम सेनीटाईजेसन कार्य के लिए चंदौली सदर तहसील एवम जनपद न्यायालय आगामी 22 और 23 जुलाई को बंद रहेगा.
चंदौली सदर तहसील व न्यायालय दोनों रहेंगे बंद
विदित हो कि जनपद न्यायालय के एक कोर्ट मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट हाल ही में पॉजिटिव आई है. इससे न्यायालय व चंदौली सदर तहसील परिसर को सैनिटाइज आदि के लिए दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है. लिहाजा, सदर तहसील के सभी राजस्व कार्य 22 और 23 जुलाई तक बंद रहेंगे. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. कुल 531 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, इसमें से 314 केस सक्रिय है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.