सदर : कार्य में लापरवाही बरतने के कारण शुक्रवार को चंदौली सदर के 2 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित लेखपालों पर IGRS व तहसील दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गंभीरतापूर्वक नहीं करने का आरोप है. सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा के अनुसार इन 2 लेखपाल ने लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण या तो घर बैठे लगा दिया या मौके पर किसी को सुना नहीं जाने का आरोप है.
कांटा व धरौली में तैनात थे ये 2 लेखपाल
निलंबित किये गए लेखपालों में कांटा में तैनात लेखपाल बेचू यादव व धरौली में कार्यरत लेखपाल माधुरी पाण्डेय शामिल हैं. नायब तहसीलदार की आख्या रिपोर्ट पर एसडीएम विकास सिंह ने दोनों लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया . साथ ही आधा दर्जन से अधिक लेखपालों को चेतावनी पत्र भी जारी किया गया. निलंबित दोनों लेखपाल निलम्बन अवधि तक रजिस्ट्रार कार्यालय से सम्बन्ध रहेंगे.
IGRS को हल्के में लेना लेखपालों पर भारी पड़ रहा है. IGRS के सही निस्तारण न किये जाने से पिछले 2 दिनों में कुल 3 लेखपाल निलंबित किये जा चुके हैं. विदित हो कि गुरुवार को भी मुगलसराय तहसील के लेखपाल अनिल श्रीवास्तव को IGRS सहित अन्य कई मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया.