चंदौली : देश – प्रदेश में कभी थानों की तो कभी आरटीओ की वसूली की लिस्ट आए दिनों अक्सर वायरल होती रहती है। हालांकि कभी वसूली की लिस्ट जांच में सही पाई जाती है तो कभी बस सारे आरोप यूं ही निराधार ही होते हैं। इसी क्रम में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज ट्वीट कर चंदौली आरटीओ ऑफिस की एक कथित वसूली लिस्ट जारी की है।
अमिताभ ठाकुर का दावा, लिस्ट सूत्र द्वारा अंदरूनी जानकारी के आधार पर
अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा है कि, “नए अफसर के आने पर चंदौली RTO ऑफ़िस की कथित नवीन वसूली लिस्ट. इसमे लिखे हुए नाम इस ऑफ़िस के स्टाफ बताए गए. लिस्ट सूत्र द्वारा अंदरूनी जानकारी के आधार पर बनाया गया है. अधिकार सेना की मांग- जांच, सत्यापन, उचित कार्रवाई । ” बहरहाल अमिताभ ठाकुर के इस लिस्ट में कितनी सच्चाई है ये तो जांच का विषय है और यह आने वाला वक्त ही बताएगा ।
अमिताभ ठाकुर के ट्वीट का लिंक : https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1566313929042604033
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।