चंदौली : चंदौली के लाल विशेष भृगुवंशी ने वो कारनामा कर दिखाया है जिस पर हर चंदौली जनपद वासी को गर्व होगा। चंदौली का यह लाल ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन कर रहा है बल्कि वर्तमान भारतीय बास्केट बाल टीम का कप्तान बनकर चंदौली का नाम देश – विदेश में रोशन कर रहा है। शनिवार को विशेष भृगुवंशी ने अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त कर अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल करते हुए चंदौली जनपद वासियों को भी गौरवान्वित होने का गौरव दिया।
अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले यूपी के प्रथम बास्केट बाल खिलाड़ी
मूल रूप से चंदौली के सिरसी गांव निवासी विशेष भृगुवंशी अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले देश के 16वें व यूपी के प्रथम बास्केटबाल खिलाड़ी हैं। अर्जुन की इस उपलब्धि का अंदाजा आप सभी इसी बात से लगा सकते हैं कि 19 साल बाद किसी भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने का मौका मिला। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा वर्चुअल समारोह द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय खेल एवं साहस पुरस्कार – 2020 के अंतर्गत चंदौली जनपद के मूलनिवासी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी तथा भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे चंदौली के लाल विशेष भृगुवंशी

विशेष भृगुवंशी को इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री भारत सरकार, किरण रिजिजू द्वारा अर्जुन पुरस्कार 2020 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के अंतर्गत दिया जाने वाला स्मृति चिन्ह (अर्जुन की प्रतिमा) जल्द ही भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा एक समारोह आयोजित करके दिया जाएगा। अर्जुन के इस उपलब्धि पर बनारस स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। विशेष के भाई विभोर भृगुवंशी यूपी बास्केटबाल टीम के कोच हैं। जबकि विशेष की माता प्रधानाचार्य पड़ से सेवानिवृत हुई हैं वहीं पिता प्रवक्ता पद से सेवानिवृत हुए हैं।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.
[…] […]