विडियो: छात्रा की मौत से फूटा चंदौली पॉलिटेक्निक के छात्रों का गुस्सा

3645

सदर : चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा जीनत परवीन की गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गयी. गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी के उपरांत जीनत जैसे ही कैली मोड़ के समीप पहुंची तभी एक तेज रफ़्तार ट्रेक्टर के चपेट में आ गयीं. घटना स्थल पर ही जीनत परवीन की मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद ट्रेक्टर चालक, ट्रेक्टर को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया. साथी छात्रा की दर्दनाक मौत का यह मंजर अपने आँखों के सामने देखकर छात्र उग्र हो गये. 

चंदौली पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ट्रेक्टर में लगाई आग , पुलिस वाहन पर भी किया पथराव

साथी छात्रा की अपने आँखों के सामने यूँ दर्दनाक मौत देख कर छात्र उग्र हो गये. घटना स्थल पर खड़ी ट्रेक्टर को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया. तत्पश्चात छात्रा के शव को वहीँ सड़क पर रख कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लेट से पहुंची पुलिस से छात्रों की झड़प हुई, छात्रों ने पुलिस पर पथराव किये. जिस से कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए. छात्रों और पुलिस के बीच चले इस गोरिल्ला युद्ध से लोगों के जेहन में एक बार फिर से 2009 में सेना भर्ती के दौरान हुए बवाल की याद ताजा हो गयी.

बैच टापर थी जीनत परवीन 

चंदौली पॉलिटेक्निक की अंतिम वर्ष छात्रा जीनत परवीन ने पिछले सेमेस्टर में क्लास टॉप किया था. जीनत परवीन के साथी छात्र बताते हैं की जीनत एक बेहद प्रतिभावान लड़की थी. इसके साथ ही वो काफी मिलनसार व मृदुभाषी थी. चंदौली जिले के सदर ब्लाक के मुस्ताफापुर गाँव निवासी जीनत अपने 6 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. जीनत के पिता जम्मू में भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं.

चंदौली पॉलिटेक्निक आज बंद रहेगा

चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज आज 20 अप्रैल को बंद रहेगा. जिले के प्रभारी जिलाधिकारी बच्चा लाल ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए 20 अप्रैल को कॉलेज बंद रहेगा. इसके निर्देश पॉलिटेक्निक के प्राचार्य को दे दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here