चंदौली : जनपद में होली पर्व व पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय मोड में आ गया है। होली व पंचायत चुनाव के दौरान अक्सर होने वाली हुड़दंगई से निपटने के लिए चंदौली पुलिस ने अपनी योजना बना डाली है। इस बाबत सोमवार को चंदौली एसपी अमित कुमार ने जनपद के समस्त सीओ व थाना प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम चलाने का निर्देश दिया।
हुड़दंगाइयों पर गुंडा ऐक्ट लगाएगी चंदौली पुलिस
एसपी ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार रखें तथा होली व पंचायत चुनाव के दौरान हुड़दंग करने वालों पर गुंडा ऐक्ट के तहत कारवाई करें। समस्त हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक अभियान चलाकर सख्त कारवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा दिया गया। एसपी ने कहा कि, पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्वक कराना हमारी प्राथमिकता है और इसमें खलल डालने वालों पर कारवाई की जाए।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।