सदर : ऑनलाइन शिकायतों एवम समस्याओं के निवारण में चंदौली पुलिस ने पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुलिस विभाग द्वारा अगस्त माह में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के निवारण में चंदौली पुलिस को यह गौरव प्राप्त हुआ है. अगस्त माह में शासन के ऑनलाइन पोर्टल से आने वाली सभी समस्याओं का चंदौली पुलिस ने शत – प्रतिशत निवारण किया है. इसमें सबसे खास बात यह रही की चंदौली पुलिस ने सभी समस्याओं का निस्तारण एक निश्चित समय सीमा के अन्दर ही कर दिया.
ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के कड़े निर्देश
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आईजीआरएस सेल के कार्मिकों व जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए गये हैं. इसके साथ ही चंदौली पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अगस्त माह में कुल 547 शिकायतें आई थीं जिनमे मुख्यमंत्री पोर्टल से 12 , प्रधानमंत्री पोर्टल से 18, ऑनलाइन मामलों के 119 प्रकरण तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक से जुड़े कुल 398 शिकायतें प्राप्त हुई. सभी मामलों का समय से निस्तारण कर दिया गया है.