चकिया : भोजापुर निवासी मुरारी राम की हत्या का खुलासा आज चकिया पुलिस ने कर दिया. इस घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर , हत्या के रहस्यों से पर्दा हटा दिया. यहाँ पर आप सभी को बताते चलें कि 25 नवम्बर को चकिया थाना क्षेत्र के जोगेश्वर नाथ मंदिर के समीप बैरा जंगल में पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. बाद में जिसकी पहचान भोजापुर निवासी मुरारी राम (62 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक के पुत्र अक्षय कुमार दानी की सुचना पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जब मामले की जांच शुरू की तो दोस्ती का रिश्ता एक बार फिर दागदार हो गया.
पैसे वापस ने देना पड़े इसलिए ले ली दोस्त की जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मुरारी राम, राजेन्द्र प्रसाद महाराज व राजनाथ तीनों आपस में मित्र थे. राजेन्द्र व राजनाथ ने मृतक मुरारी राम के माध्यम से काफी लोगों का पैसा, नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था. काफी दिन बीत जाने के बाद भी नौकरी ना लग पाने के कारण, मुरारी पैसों की मांग कर रहा था जबकि बार बार कहने पर भी राजेन्द्र व राजनाथ पैसे वापस नहीं दे रहे थे. अंततः मुरारी को पैसे वापस न देना पड़े इसके लिए अभियुक्त राजेन्द्र व राजनाथ ने उसे रास्ते से ही हटाने की योजना बना डाली.
योजना के अनुसार, राजेन्द्र व राजनाथ ने मुरारी राम को बुलाकर, ईंटों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को बैरा जंगल में छुपा दिया तथा मौके पर मौजूद मृतक की टीवीएस मोपेड को विशाल के हवाले कर दिया, जिसने मोपेड को जंगल में छुपा दिया. चंदौली पुलिस ने इस घटना में शामिल राजेन्द्र प्रसाद महाराज, निवासी माटीगाँव , चंदौली व विशाल पुत्र राजेश निवासी महगांव थाना बलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीँ घटना में शामिल राजनाथ निवासी चारी, थाना कन्द्वा, हाल पता शहपुर थाना बबुरी , की तलाश जारी है.