चंदौली : चंदौली पुलिस ने बेहद त्वरित कारवाई करते हुए, इंजीनियर दीपक सिंह को 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। पुलिस ने इंजीनियर दीपक सिंह को मथुरा जिले के वृंदावन स्थित एक अपार्टमेंट से बुधवार देर रात सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस बारे मे बताया कि इंजीनियर दीपक सिंह ने ही खुद के अपहरण की झूठी सूचना फैलाई। विदित हो कि बुधवार को मोबाईल टावर इंजीनियर दीपक सिंह की कार डांडी के समीप बरामद हुई थी और पुलिस को दीपक के साले व भाई ने, दीपक के अपहरण की सूचना दी थी, जिस पर चंदौली पुलिस एसपी अमित कुमार ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर दीपक की सकुशल बरामदगी में जुट गए थे।
चंदौली पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह से की थी पूछ – ताछ
दीपक सिंह के भाई संदीप सिंह की ओर से मिली तहरीर के आधार पर चंदौली पुलिस ने सकलडीहा क्षेत्र के भाजपा जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनसे पूछ – ताछ भी की। इसके साथ ही साथ चंदौली पुलिस ने इंजीनियर दीपक सिंह सहित उसके सभी परिजनों के मोबाईल सर्विलांस पर लगा दिया। इस दौरान पुलिस को दीपक सिंह के मथुरा में होने की सूचना मिली जिस पर चंदौली पुलिस ने मथुरा पुलिस की मदद से दीपक को वृंदावन स्थित एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भी विधिक कारवाई की जाएगी, अभी अन्य बिन्दुओ पर भी पूछ-ताछ चल रही है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।