इलिया : कोविंड-19 के दौरान चंदौली पुलिस दिन रात अपनी सेवा दे रही है, अपने कर्तव्यों का निर्वाहन तन-मन से कर रही है. इसी दौरान जनपद के कुछ पुलिस अधिकारी तन मन के अलावा अपना धन लगाकर भी देश को कोरोना संकट से उबारने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज इलिया थाने पर तैनात दरोगा कमला कान्त पाण्डेय ने राहत कोष में 75 हजार रूपये का दान दिया. जिसमे से 50 हजार रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष में तथा 25 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया.
एसपी चंदौली ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
इलिया थाने के उप निरीक्षक कमला कान्त पाण्डेय के इस दान पर चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने श्री पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसपी चंदौली ने कहा कि उप निरीक्षक कमला कान्त पाण्डेय का यह कार्य उच्च कोटि का तथा अति सराहनीय है. अपने स्वेच्छा से कोरोना संकट की इस घड़ी में दान करना सभी कर्मियों के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक है. वहीँ अपने इस सहयोग पर इलिया थाने में तैनात उप निरीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि संकट के इस घड़ी में यह मेरे देश के लिए एक छोटा सा योगदान है.