सकलडीहा : वैसे तो सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय अक्सर अपने अच्छे कार्यों के लिए चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने दो कदम और आगे जाते हुए , इंसानियत की एक नयी मिशाल पेश की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सकलडीहा कोतवाली के नरैना गांव की 2 बच्चियाँ जिनकी आयु 5 वर्ष व 6 वर्ष बताई जा रही है, वे दोनों बच्चियां शनिवार देर शाम शौच कर रही थी. इसी दौरान सड़क पर जा रही एक बाइक ने उन दोनों बच्चियों को अपने जद में ले लिया. दुर्घटना में दोनों बच्चियां बुरी तरह घायल हो गयी. दुर्घटना की सुचना पर सकलडीहा सीओ स्वंय घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चियों को गंभीर हालत को देखते हुए बनारस BHU ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया.
घायल बच्चियों की पारिवारिक स्थिति को देखते हुए कांस्टेबल को दिया अपना एटीएम
जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बनारस रेफर किये जाने के बाद, सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बच्चियों की नाजुक पारिवारिक स्थिति को देखते हुए अपना एटीएम कांस्टेबल अनूप को दे दिया. कांस्टेबल अनूप जब उन बच्चियों को लेकर बनारस BHU ट्रामा सेन्टर पहुंचे तो वहां परिवार के पास पैसे न होने के कारण बच्चियों का इलाज न होने की जानकारी सीओ को दी, जिस पर सीओ ने तुरंत कांस्टेबल अनूप को अपने दिए एटीएम से 20,000 रूपये निकाल कर बच्चियों का इलाज शुरू करवाने को कहा. सीओ की इस नेक व दिलेर पहल के बाद बच्चियों का समुचित इलाज शुरू हो सका.
इसके अलावा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने कांस्टेबल अनूप से कहा कि घायल बच्चियों को किसी भी प्रकार की अन्य समस्या होने पर उन्हें तत्काल सूचित करें. देर रात तक इलाज होने के बाद, दोनों बच्चियाँ अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय की इस नेक पहल से दो बच्चियों को एक बार फिर से नयी ज़िन्दगी मिल गयी.