पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर : चंदौली पुलिस ने आज नकली सीमेंट की बोरी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शंकरपुर मोड़ औद्योगिक नगर क्षेत्र स्थित देव इंटरप्राइजेज पर छापा मार कर यह खुलासा किया. पुलिस को मौके से कई नामी – गिरामी सीमेंट कंपनियों के बोरे बरामद हुए हैं. नकली सीमेंट कंपनियों पर चंदौली पुलिस का पिछले 3 दिनों में यह दूसरी बड़ी कारवाई है. अभी 2 दिन पहले हुई कारवाई में पुलिस ने 2 ट्रेक्टर व एक पिक अप सहित 145 बोरी नकली सीमेंट बरामद की थी.
5 लाख से अधिक बोरियों सहित संचालक गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से 5 लाख से अधिक नकली सीमेंट की बोरियां बरामद हुई है. इसके अलावा बोरियां बनाने हेतु विभिन्न सहायक उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक देवकांत पाल पुत्र अवध नारायण पाल, निवासी शिवराम, थाना चोलापुर, जनपद वाराणसी को हिरासत में ले कर फैक्ट्री को सीज कर दिया है वहीँ इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश व गिरफ्तारी में जूट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अल्ट्राटेक सीमेंट के अधिकारीयों द्वारा की गयी शिकायत पर पुलिस ने यह कारवाई की है.