चंदौली । चन्दौली पुलिस द्वारा चायनीज मांझा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में 131 बंडल चाइनीज मांझा की बरामदगी के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
आगामी त्यौहार व चाइनीज मांझे के बिक्री को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चाईनीज मंझा बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहा है। इस अभियान में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रार्न्तगत मांझा बेचने वाली की दुकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ ऐसे दुकानदार मिले हैं जो मांझों को चोरी चुपके बेंचकर मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए ऐसे दुकानदारों पर खास नजर रखी जा रही है। चेतावनी दी जा रही है कि जिनके पास चाइनीज मांझे की डोर होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान कुल 79 दुकानों को चेक किया गया चेकिंग के दौरान 131 बंडल चाइनीज मांझा की बरामदगी के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही साथ आमजन से अपील की जाती है कि अपने दोस्तों और परिवार को चायनीज मांझे के खतरों के बारे में बताएं। पतंग उड़ाने के लिए सुरक्षित मांझे का इस्तेमाल करें। चायनीज मांझा बहुत तेज होता है और यह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर सकता है व चायनीज मांझा पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है। किसी बाजार या दुकान पर यदि चायनीज मांझा की बिक्री की जा रही है तो आप अपने नजदीकी थाना पर इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। चायनीज मांझे से बचें और सुरक्षित रहें।