सकलडीहा : चंदौली पुलिस द्वारा एक अनोखी मुहिम के शुरुआत की गयी है, जिसके तहत चंदौली पुलिस स्थानीय थानों में शहीदों के नाम पर पौधारोपण करेगी. इस मुहिम के नाम पर जिले के सभी थानों में पौधे लगाये जायेंगे. पौधों की देखभाल पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाएगा. इस पहल की शुरुआत करने में जिले के डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पाण्डेय का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा. डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पाण्डेय के अनुसार यह शहीदों के लिए एक श्रद्धांजलि होगी ।
सकलडीहा सीओ ऑफिस के प्रांगण में हुआ शहीदों के नाम पर पौधारोपण
आज दिनांक 25 जुलाई 2018 को सकलडीहा के डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय की पहल पर सीओ ऑफिस के प्रांगण में जिले के शहीदों के नाम पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चंदौली, संतोष कुमार सिंह के हाथों सभी पौधों को लगाया गया। शहीद विश्वास चौबे, सत्यनारायण सिंह, चन्दन राय व 2 अन्य शहीद वीर सपूतों के नाम पर पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर श्री पांडेय ने बताया कि इस तरह का पौधरोपण जिले के सभी थानों में किया जायेगा।
इस अवसर पर इस अवसर पर कोतवाल सकलडीहा लक्ष्मण पर्वत, पुलिस चौकी इंचार्ज डेढ़ावल, एसओ बलुआ सहित कई अन्य पुलिसकर्मी, शहीद वीर सपूतों के परिजन व मतदाता जागरूकता अभियान के जिला अम्बेसडर राकेश यादव रौशन उपस्थित रहे.