Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli Newsबैगर मास्क निकले लोग तो भरे डेढ़ लाख जुर्माना, अगला नंबर आपका...

बैगर मास्क निकले लोग तो भरे डेढ़ लाख जुर्माना, अगला नंबर आपका तो नहीं !

चन्दौली : देशभर में करोना वायरस संक्रमण का खतरा दिनोंदिन भयावह रूप लेता जा रहा है. इससे चन्दौली भी अछूता नहीं है. जिले में बैगर मास्क पहले घूम रहे 438 से प्रशासन ने करीब 1 लाख 44 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. साथी ही हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में आवागमन कर रहे 40 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. आप भी चाह रहे हैं कि आपकी बारी नहीं आए तो करोना से बचने की पूरी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें.

दुबारा बैगर मास्क निकले तो ठोंकी जाएगी डबल फाइन

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार और रविवार को बिना मास्क लगाए वाहन चालक, बैगर हेलमेट, सड़क पर घूमते लोग और सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के आ-जा रहे नागरिकों से पुलिस ने जुर्माना वसूला. पुलिस ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल कर चेतावनी देते हुए करोना के प्रति जागरुक भी किया. प्रशासन ने 438 लोगों से करीब 1 लाख 44 हजार रुपए (करीब डेढ़ लाख) का जुर्माना वसूला है. साथी ही हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में आवागमन कर रहे 40 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि


एसपी हेमंत ने कहा कि करोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए नागरिकों का जागरुक और नियमों का पालन करना जरुरी है. इससे की जिले में करोना के मामलों में कमी आए. वहीँ कानून तोड़ने वाले अब बक्शे नहीं जाएंगे. साथ नागरिकों को सलाह दी जा रही है कि जरुरी हो तभी घर से निकलें. सदैव मास्क लगाकर जरुरी कार्य के लिए बाहर या कार्यस्थल पर जाएं.

चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News