कन्द्वा : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में बुधवार रात किशोरी से हुई छेड़खानी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मुख्य आरोपी क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र यादव पुलिस की गिरफ्त से अभी तक बाहर है. मामला गंभीर होने के कारण सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने आरोपित के सिर पर दस हजार रूपये का इनाम रख दिया है. बताते चलें की बुधवार रात लगभग 9 बजे, छेड़खानी के बाद गाँव में उपजे बवाल के कारण नाराज भीड़ ने बीडीसी के गैराज में आग लगा दी थी, जिससे मौके पर 2 चार पहिया वाहन समेत कई सामान नष्ट हो गये थे.
आरोपित बीडीसी पर दस हजार रूपये का इनाम
छेड़खानी मामले में आरोपित बीडीसी पर एसपी द्वारा दस हजार रूपये इनाम रखे जाने के बाद जिले की पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गयी है. छेड़खानी की पीड़िता अनुसूचित जाति की होने से पुलिस पर भारी दबाव है , इसलिए मामले की कमान खुद सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय संभाल रहे हैं. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ ने खुद बिहार जाकर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी. इस मामले पर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. आरोपी महेंद्र यादव की गिरफ्तारी किसी भी पल संभव है.