नौगढ़ : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चंदौली पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. जिसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जायेगा. ऐसे युवक जो सेना में या केंद्र की किसी अर्ध सैनिक बलों में जाना चाहते हैं उन्हें विशेषज्ञों द्वारा 1 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को पुलिस की तरफ से ट्रैक किट और सूट भी प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त लघु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, नक्सल क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विधाओं में 3 माह का विशेष प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा.
इच्छुक अभ्यर्थी नौगढ़ थाने पर करें आवेदन
काम्युनिटी पुलिसिंग के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक युवाओं को 10 अक्टूबर तक नौगढ़ थाने में जाकर आवेदन करना होगा. लघु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवकों को इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, नाइ, वाहन, चालक , बढई , सिलाई आदि का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा. 14 अक्टूबर को आईजी रेंज विजय सिंह मीना इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे. तत्पश्चात नौगढ़ थाने पर ही निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा.
विदित हो कि जनपद के नौगढ़, चकरघट्टा, इलिया, चकिया, शहाबगंज थाना क्षेत्रों के ग्रामीण आज भी नक्सल के साइलेंट मूवमेंट के दौर से गुजर रहे हैं. चंदौली पुलिस का ये प्रयास , इन क्षेत्र के युवाओं को अपराध से दूर रखकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है.