https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Friday, April 4, 2025
HomeChandauli Newsचंदौली पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर सभासद के अपहृत पुत्र को...

चंदौली पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर सभासद के अपहृत पुत्र को किया बरामद

मुगलसराय : चंदौली पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली जब चंदौली पुलिस ने सभासद के अपहृत पुत्र को 12 घंटे के अन्दर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. चकिया तिराहे के पास हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. अपहरणकर्ताओं के निशानदेही पर चंदौली पुलिस ने सभासद पुत्र को बबुरी के नगई गाँव से बरामद कर लिया. पुलिस को अपहरणकर्ताओं के पास से 4 तमंचा, दस कारतूस व एक स्कार्पियो बरामद हुई. पुलिस पूछताछ के अनुसार अपहरण की घटना में कुल 8 अपराधी शामिल रहे जिनमे 4 अभियुक्त फ़िलहाल पुलिस के हिरासत में हैं वहीँ अन्य 4 फरार बताये जा रहे हैं.

रोते हुए राहुल ने बतायी अपनी आपबीती

अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर पुलिस बबुरी थाना क्षेत्र के नगई गाँव पहुंची. वहां जुली उर्फ़ संतोष विश्वकर्मा के टीन शेड वाले घर में बाहर से ताला बंद कर सभासद पुत्र राहुल को रखा गया था. पुलिस ने जब कमरे के अन्दर प्रवेश किया तो देखा कि वहां अपहरणकर्ताओं ने राहुल के हाथ पैर बाँध कर मुह में कपडा ठूंस रखा था. पुलिस को देखते ही राहुल रोने लगा और अपनी आपबीती पुलिस को बतायी. राहुल ने पुलिस को बताया की 10 जुलाई की रात सत्यपाल मेरे घर आया और मुझे बहला फुसला कर रेलवे स्टेशन ले गया फिर वहां से अलीनगर हाईवे स्थित चाय की दुकान पर लाया जहाँ से इन लोगों ने मुझे जबरदस्ती स्कार्पियो में लाद कर मेरे हाथ पैर बाँध दिए व मुह में कपड़ा ठूंस दिया.

दोस्त ने ही रची अपहरण की साजिश

सभासद पुत्र के अपहरण की साजिश उसके दोस्त सत्यपाल गुप्ता ने ही रुपयों की खातिर रची थी. पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ता सत्यपाल गुप्ता ने बताया कि सभासद चुनाव के दौरान राहुल के पिता ने खूब रूपये खर्च किये थे. चुनाव में सत्यपाल गुप्ता भी राहुल के पिता के साथ चुनाव प्रचार आदि में शामिल रहा. इस दौरान उसने राहुल के पिता को चुनाव में काफी पैसा खर्च करते हुए देखा तभी से उसके मन में लालच आ गया था. इधर बीच सत्यपाल छात्र संघ चुनाव लड़ने की सोच रहा था , जिसके लिए उसे पैसों की जरुरत थी. तभी उसके मन में राहुल का अपहरण कर फिरौती मांगने की तरकीब सूझी. 

कुछ इस तरह हुई अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी 

पुलिस ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गंजी प्रसाद तिराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. इसी दौरान एक संदिग्ध स्कार्पियो दिखने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया , जिस पर स्कार्पियो सवार अपहरणकर्ताओं ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. तत्पश्चात पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्कार्पियो से अपहरणकर्ता सतीश यादव, विशाल यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता व मुलायम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. वहीँ 4 अन्य अपहरणकर्ताओं (संदीप यादव, जुली उर्फ़ संतोष विश्वकर्मा, कपिल यादव व शकील) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News