पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर : चंदौली पुलिस ने आज जनपद में नाजायज असलहे बना रहे एक मिनी फैक्ट्री का भंडा फोड़ कर दिया. मुगलसराय पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि व्यासनगर की एक खंडहर नुमा बिल्डिंग में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाने का कारोबार करता है. सुचना पर विश्वास करते हुए मुगलसराय पुलिस ने शुक्रवार रात्रि लगभग 11 बजे, उक्त बिल्डिंग पर दबिश देकर मौके पर असलहा बना रहे संजय शर्मा उर्फ़ संजू पुत्र राम लक्ष्मण शर्मा उर्फ़ लक्षु, निवासी नदेसर मारुफपुर थाना बलुआ को गिरफ्तार कर लिया.
24 असलहे, 19 कारतूस खोखा सहित कई उपकरण बरामद
व्यासनगर की उक्त खंडहरनुमा बिल्डिंग में छापेमारी के दौरान मुगलसराय पुलिस को कुल 24 असलहे व 19 कारतूस खोखा सहित, असलहे बनाने वाले कई उपकरण बरामद हुए. पुलिस को बरामद हुए 24 असलहों में से कुछ असलहे चालु हालत में थे वहीँ कुछ अर्धनिर्मित थे. पुलिस पूछ – ताछ में अभियुक्त संजय शर्मा ने बताया कि वह असलहा बनाने का कार्य पहले अपने मारुफपुर स्थित घर पर ही किया करता था लेकिन आचार संहिता के चलते बढ़ी सख्ती के कारण वह व्यासनगर में आकर असलहा बनाने लगा था और यही मेरी रोजी – रोटी का सहारा था.