chandauli news : मूर्ति स्थापना व पूजा के लिए सड़क पर राहगीरों को रोक कर जबर्जस्ती चन्दा लेना चार युवकों को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । यह मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के सारिंगपुर गांव के नहर पुलिया का बताया जा रहा है जहां उक्त चारों युवक आने – जाने वाले राहगीरों से चन्दा वसूल रहे थे ।
क्या कहा चंदौली एसपी ने ?
घटना के संबंध में चंदौली एसपी ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की शहबगंज थाना क्षेत्र के सारिगपुर नहर पुलिया के समीप कुछ लोग वाहनों और राहगीरों को जबर्जस्ती रोक कर चन्दा वसूल रहे हैं । सूचना पर शहाबगंज पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही सही मिला, जिसके उपरांत पुलिस ने चन्दा वसूल रहे अशोक गोंड, सुनील कुमार गोंड, राहुल खरवार व नीरज राम को गिरफ्तार कर जेल भेज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस मौके पर चंदौली एसपी ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा की जिले में अगर कहीं भी मूर्ति स्थापना व पूजा के नाम पर जबर्जस्ती रास्ता रोककर या सड़क पर रस्सी लगाकर चन्दा वसूली हो रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A