चहनियाँ : महड़ौरा प्रधान मनोज यादव की हत्या के मामले में आज चंदौली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि 9 अप्रैल की शाम को महड़ौरा ग्राम प्रधान मनोज यादव की दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिसकी विवेचना बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कर रहे थे. इसी दौरान 18 अप्रैल को जांच के आधार पर उन्होंने महड़ौरा गाँव निवासी महेंद्र यादव पुत्र ढून्नु यादव व संत राम यादव पुत्र वंश लोचन यादव निवासी उपरोक्त को गिफ्तार कर लिया.
इसलिए करवाई प्रधान मनोज यादव की हत्या
पुलिस पूछ – ताछ में प्रधान मनोज यादव की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले अभियुत महेंद्र यादव ने बताया कि मृतक मनोज यादव बात – बात पर मार – पीट करते थे व परिवार पर गलत नजर रखते थे वहीँ अभियुक्त संतराम की पूर्व प्रधानी चुनाव में हार व आगामी प्रधानी चुनाव में दावेदारी मजबूत करने के आशय से संयुक्त रूप भाड़े के शूटर मंगा कर हत्या कराये. अभियुक्तों से पुछ – ताछ के आधार पर पुलिस दोनों शूटर को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. गिरफ्तार करने व घटना की खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा सत्येन्द्र यादव, थानाध्यक्ष बलुआ संजय सिंह, उप निरीक्षक राज नारायण पाण्डे, शिवशंकर सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.
Chandauli kay shakaldiha sarkari hospital may kuta katnay ka injection kai Dino say nahi hai aur ohi hospital kay bahar 300 rs may medical per injection lag raha hai ye to ramraj nahi rawan raj hai