बबुरी : सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना दो व्यक्तियों को उस वक्त काफी महंगा पड़ गया जब उन दोनों व्यक्तियों को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने जिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें मणिदेव चतुर्वेदी पुत्र ब्रह्मदेव चतुर्वेदी, निवासी ग्राम धरहरा, थाना सकलडीहा व ओमवीर सिंह पुत्र गुद्दर, निवासी मिलानपुर, थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद शामिल है ।
क्या था मामला ?
चंदौली पुलिस ने अपनी जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज शनिवार को बबुरी थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन हो रहा था । घटना के वक्त नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बबुरी, राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी जनता से उनकी समस्याओं को लेकर रूबरू हो रहे थे इसी दौरान मणिदेव चतुर्वेदी अपने साथी ओमवीर सिंह व कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ परिसर में आर्मी कलर की टी शर्ट, पैंट व टोपी लगाए पहुंचा व अपने आपको किसान नेता बताते हुए गाली गलौज व अभद्रता करने लगा।
मणिदेव चतुर्वेदी पैसे लेकर कराता था काम
इस दौरान उसने अपने आर्मी वर्दी की धौंस जमाते हुए टेबल पर रखे कागजों को भी फेकने लगा जब नायब तहसीलदार द्वारा मना किया गया तो वह और भड़क गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्त मणिदेव चतुर्वेदी व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले मे पुलिस का यह भी कहना है कि अभियुक्त मणिदेव इससे पूर्व में भी अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से काम करवाने के नाम पर पैसा लेकर सरकारी दफ्तरों में जाकर किसान नेता होने व वर्दी का धौंस जमाता था । सकलडीहा में आयोजित पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भी अभियुक्त मणिदेव चतुर्वेदी व इसके साथी द्वारा इस प्रकार का कार्य किया गया था।