सदर : चंदौली पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली जब चंदौली पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए गांजा तस्करों के पास से 1 कुंतल 82 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस को तस्करों के पास से 1 बोलेरो पिक अप व 7 वाहन नंबरों के स्टीकर भी बरामद हुए. चंदौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.
उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा
क्राइम ब्रांच व चंदौली थाना की संयुक्त टीम ने सदर क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में नवीन मंडी के पास से चेकिंग के दौरान , मंडी समिति चंदौली के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछ – ताछ में तीनों अभियुक्तों (रघुबीर राम, पप्पू कुमार शाह, निवासी बिहार व पिंटू खेती , निवासी उड़ीसा ) ने बताया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लाकर बिहार , उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में ऊँचे दामों पर बेचते थे.
गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी सत्येन्द्र यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया, उप निरीक्षक विपिन सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल अरविन्द भरद्वाज, आनंद सिंह, चंद्रदेव यादव, बृजेश चौधरी तथा कांस्टेबल अजय कुमार, अमित सिंह, अमित कुमार राय, चौहारजा सिंह, राजकुमार उपाध्याय शामिल रहे.