सैय्यदराजा : वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के प्रयास में जुटी चंदौली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने चोरी के 9 बाइक के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनों अभियुक्त फेसुड़ा गांव के निवासी हैं । स्वाट टीम व इलिया पुलिस के संयुक्त अभियान में चंदौली पुलिस को यह सफलता बनरसिया नहर माइनर के पास बने प्रतीक्षालय बहद ग्राम बेन के समीप मिली ।
सैय्यदराजा थाना के फेसूड़ा गांव निवासी हैं तीनों युवक
पुलिस पूछ – ताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि हम चंदौली व आस पास के जिलो के भीड़ भरे वाले इलाकों से बाइक चोरी करते हैं तथा बिहार ले जाकर ठीक – ठाक दाम पर बेच देते हैं। हम लोग अभी जिन दो बाइक से चल रहे थे वह भी चोरी के हैं। कड़ाई से पूछ – ताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हमने 7 बाइक खजरा पहाड़ी के पास झाड़ झंखाड़ में छुपा कर रखे हैं । अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने सभी बाइक को पहाड़ के पास से बरामद कर लिया।
पुलिस ने जिन तीन अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया है उनमें विजयमल सिंह (20 वर्ष) पुत्र जूठन सिंह, पंकज यादव (19 वर्ष) पुत्र परमहंस यादव, अभिषेक खरवार (19 वर्ष) पुत्र स्व विजयमल खरवार, उक्त सभी अभियुक्त फेसूड़ा गांव, थाना सैय्यदरजा के निवासी हैं।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।