सैयदराजा : सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब आरसी, डीएल, बीमा आदि के फर्जी कागजात बनाने वाला गिरोह पुलिस के हाथ लगी. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त राष्ट्रीय स्तर पर फर्जी कागजात बनाते थे. इनके पास विभिन्न राज्यों के कई अधिकारीयों के मोहर व कागजात बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास काफी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, फर्जी डीएल , बीमा कंपनियों के फर्जी पेपर , फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किये गये हैं.
तीन अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
चंदौली पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में कुल 5 व्यक्ति कार्य कर रहे थे परन्तु पुलिस अभी तक तीन अभियुक्तों की ही गिरफ्तारी कर पायी है , शेष 2 की तलाश जारी है. पुलिस ने इस गिरोह में जिन तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है उनमें रितेश कुमार पुत्र धीरज विश्वकर्मा, निवासी बरठी कमरौर , वाजित अली पुत्र सुलेमान अली, निवासी बरठी कमरौर, सोनू कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी बरठी कमरौर शामिल है. सैयदराजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत व स्वाट टीम प्रभारी अभय सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर दबिश देकर यह गिरफ्तारी की गयी है.
यह दो अभियुक्त मौके से हुए फरार
इस अभियान के दौरान मौके से दो अभियुक्त फरार होने में सफल रहे. जिनमें अशोक कुमार निवासी खेदाई नारायनपुर व नेहरु, निवासी बरठी कमरौर थाना सैयदराजा के निवासी हैं. गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से दर्जनों निर्मित/अर्धनिर्मित डीएल , आरसी , बीमा पेपर, आधार कार्ड सहित कई फर्जी कागज बरामद हुए हैं.
इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में लिंक पर click कर अपर पुलिस अधीक्षक का बयान सुनें : https://youtu.be/5f5EIDuqgkA
चन्दौली ज़िले की ताजातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.