धानापुर : धानापुर के बौरहवा बाबा के समीप हुए गोलीकांड में बुधवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली, जब सकलडीहा पुलिस ने धानापुर गोलीकांड के 2 अन्य आरोपितों को मिनी महानगर से गिरफ्तार कर लिया. सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने गोलीकांड के आरोपितों को दीन दयाल नगर के काली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस व आरोपियों के बीच भरे बाजार छीना – झपटी भी हुई. सकलडीहा सीओ व उनके हमराहियों द्वारा की गयी इस गिरफ्तारी पर चंदौली एसपी संतोष सिंह ने सकलडीहा सीओ को प्रशस्ति पत्र व उनके हमराहियों को 5-5 हजार रूपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की.
कुछ इस तरह हुई गिरफ्तारी
सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय बुधवार सुबह अपने आवास से अपने कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल चन्दन सिंह , कांस्टेबल वीर बहादुर यादव तथा चालक देव बहादुर सिंह थे. सीओ की गाडी जैसे ही डीडीयु जंक्शन के समीप काली मंदिर के पास पहुंची तभी सीओ की नजर , धानापुर गोलीकांड के हत्यारोपित , राजकुमार उर्फ़ मुटुन यादव , निवासी रायपुर बभनियाव तथा विशाल यादव उर्फ़ चुलबुल यादव पर पड़ी, जिन्हें सकलडीहा सीओ पूर्व से ही पहचानते थे. हत्या के आरोपितों पर नजर पड़ते ही, सकलडीहा सीओ गाड़ी रुकवा कर उनकी तरफ बढ़े.
सीओ के साथ ही साथ तत्परता दिखाते हुए उनके चालक व हमराहियों ने भी दौड़ कर हत्यारोपितों को दबोच लिया. इस दौरान अभियुक्तों के पास रिवाल्वर होने का आभास हुआ तो पुलिस ने अभियुक्त के पास से रिवाल्वर लेने के प्रयास किया. इस दौरान पुलिस की अभियुक्तों से छीना – झपटी भी हुई पर अंततः पुलिस ने रिवाल्वर को छीनकर दोनों अभियुक्तों को अपने कब्जे में ले लिया.