चहनिया : चंदौली पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए ढाबा संचालक योगेन्द्र मिश्र के पुत्र अमलेश मिश्र के हत्यारोपी को 2 दिन के अन्दर गिरफ्तार कर लिया. सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में बलुआ पुलिस ने अभियुक्त प्रवीण मिश्रा उर्फ़ मिंटू को मारुफपुर चौराहे के पास गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सटीक सुचना पर प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी, एसआई संजय सिंह ने अपने हमराहियों के साथ अभियुक्त को चौराहे से गिरफ्तार किया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद कर लिया.
चाक़ू घोंपकर ढाबा संचालक के पुत्र की हुई थी हत्या
बलुआ थाना क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गाँव के योगेन्द्र मिश्र ने अपने घर के पास ही सैदपुर चंदौली मुख्य मार्ग पर ढाबा खोल रखा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को गाँव के ही कुछ युवक भोजन कर रहे थे व ढाबा संचालक योगेन्द्र मिश्र के पुत्र अमलेश मिश्र (24 वर्ष) सभी युवकों को भोजन करा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक चालक ने ढाबा के सामने ही ट्रक खड़ा कर दी , जिस पर युवकों का ट्रक चालक से विवाद हुआ तो युवकों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. इसी दौरान बीच-बचाव करने अमलेश मिश्र वहां पहुंचे तो युवक ट्रक चालक को छोड़ कर अमलेश से उलझ गये.
मामला बढ़ता देख ढाबा संचालक का पुत्र अमलेश मिश्रा घर से 100 मीटर दूर अपने घर अपने पिता को बुलाने चला गया. तभी गाँव के ही प्रवीण मिश्रा ने अपने साथियों के साथ अमलेश मिश्र पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसने अमलेश के पेट में चाक़ू घोंप दिया व मौके से फरार हो गया. परिजनों ने अमलेश को निकट के अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने अमलेश को मृत घोषित कर दिया.