https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Sunday, April 20, 2025
HomeChandauli Newsकौन है बावरिया गैंग जिसके 8 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के...

कौन है बावरिया गैंग जिसके 8 सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

chandauli news : चंदौली पुलिस ने बुधवार की रात मुठभेड़ में हाफ इन्काउन्टर कर बावरिया गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया । चंदौली पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र व सकलडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग – अलग मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के कुल 8 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं । इन्होंने जनपद में पिछले दिनों कुछ घटनाएं की थी जिसमे पंचफेड़वा वाली घटना भी शामिल है।

कौन है बावरिया गैंग ?

बावरिया गैंग की उत्पत्ति मूलतः हरियाणा व राजस्थान मानी जाती है तथा बावरिया अनुसूचित जनजाति में आते हैं । ये प्रायः समूह में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और इनके समूह में 5 से 10 या उससे अधिक सदस्य भी हो सकते हैं । इनके ग्रुप में कभी – कभी बच्चे व महिलायें भी शामिल होती हैं , हालांकि महिलायें व बच्चे सिर्फ रेकी का काम करते हैं। इनको जिन इलाकों में चोरी करनी होगी उन इलाकों में अक्सर महिलायें व बच्चे कोई सामान बेचने के बहाने घर की रेकी करते हैं और रईस घर की खोज करते हैं।

इनके बारे में आम राय यह है की अक्सर ये जिस जगह पर रहते हैं वहाँ चोरी नहीं करते हैं बल्कि बस व ट्रेन से दूर सफर कर किसी अन्य इलाके को अपना निशाना बनाते हैं । कहा जाता है की इनकी चोरी, डकैती और लूट – पाट अमावस्या की रात चाँद की पूजा करने से शुरू होती है और होलिका दहन तक चलती है।

कई राज्यों में है बावरिया गैंग की दहशत

चंदौली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बावरिया गैंग के अपराधी शाहजहाँपुर के निवासी बताए जा रहे हैं । वहीं आकड़ों की माने तो बावरिया गैंग की दहशत राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में है। खानाबदोश प्रवृति के कारण यह अक्सर घूम – घूम कर चोरियों को अंजाम देते हैं और फिर वहाँ से निकल जाते हैं।

हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,820SubscribersSubscribe

Must Read

Related News