चंदौली : चंदौली पुलिस पिछले कुछ दिनों से अपराधियों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। पिछले एक सप्ताह मे चंदौली पुलिस की यह तीसरी सफल मुठभेड़ है और यह तीसरा ऐसा अवसर रहा जिसमें मुठभेड़ के बाद पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफल रही है। इसी क्रम में आज चंदौली पुलिस ने बनारस के टॉप – 10 अपराधी अशोक यादव को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
चंदासी पुलिस चौकी के समीप की घटना
पूरा मामला मुगलसराय थाने के चंदासी पुलिस चौकी का बताया जा रहा है जहां सोमवार रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक सामने पुलिस को देखकर , पुलिस टीम पर हमला बोल दिया व फ़ाइरिंग करने लगे । चंदौली पुलिस द्वारा की गई जवाबी फ़ाइरिंग में अपराधी अशोक यादव के हाथ में गोली लग गई और पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही हालांकि बाइक पर बैठ उसका साथी इस दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर चंदौली पुलिस एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बनारस मे दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं अशोक यादव पर
बनारस का टॉप – 10 अपराधी अशोक यादव बनारस के लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धन का रहने वाला है और यह बनारस के बहुचर्चित सन्नी सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। अशोक यादव पर बनारस के लंका थाने समेत विभिन्न थानों पर कुल लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं , इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट रंगदारी जैसे प्रमुख मुकदमे भी शामिल हैं। अशोक यादव फिलहाल अस्पताल मे भर्ती है तथा पुलिस उससे पूछ – ताछ कर, उसके दूसरे साथी के बारे में जानकारी जूटा रही है।
चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.